सुसंगति क्या है?
सुसंगति वो है जो तुम्हें अपने तक न ले आए,
बल्कि तुम्हारा हाथ पकड़कर तुम्हे सत्य तक ले जाए।
अधिकांश लोग तुमसे रिश्ता बनाते हैं क्योंकि उन्हें तुमसे कुछ चाहिए।
कोई ही होता है जिसे तुमसे, न किसी और से,
किसी से उसे कुछ नहीं चाहिए।
वो तुम्हारा हाथ थाम रहा है क्योंकि
वो तुम्हें मंज़िल दिखाना चाहता है।
वो रिश्ता रखने लायक है।