कौन कमज़ोर कर रहा मेरे देश की युवा ताकत को
--
जिस देश की जवान पीढ़ी बर्बाद हो गयी,
उस देश को दुश्मनों की ज़रूरत नहीं।
जो दुश्मन सीमा पार होता है वो कम खतरनाक होता है,
जो दुश्मन आपके ही समाज में बैठ गया है,
आप में से ही एक बनके,
बल्कि रोल-मॉडल और सेलेब्रिटी बनके,
वो ज़्यादा खतरनाक होता है।
पूरा वीडियो यहाँ देखें।
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।