कौन कमज़ोर कर रहा मेरे देश की युवा ताकत को

आज प्रशांतअद्वैत फाउंडेशन ने एक अलग तरह की पहल की है, मेहनत से एक खास तरह का वीडियो तैयार किया है। आप माँ-बाप हों, आप प्रौढ़ हों, आप युवा हों, या आप किशोर टीनेजर हों, यह वीडियो आप ही के लिए है।

प्रसंग:
देश की युवा ताकत कमज़ोर क्यों होती जा रही है?
आज युवाओं में डिप्रेशन बढ़ता क्यों जा रहा है?
सोशल मीडिया किस प्रकार युवाओं के मन को दूषित कर रहा है?
युवाओं में आत्महत्या के तेज़ी से बढ़ने के क्या कारण है?
अज्ञानी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर्स किस प्रकार युवाओं के पतन के लिए ज़िम्मेदार हैं?
भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को गहराई से कैसे समझें?
कौन कमज़ोर कर रहा है भारत की युवा पीढ़ी को?
युवाओं के आदर्श कैसे होने चाहिए? युवाओं के लिए सही प्रेरणास्त्रोत कौन?

इस वीडियो को न सिर्फ़ देखना जरूरी है, बल्कि लाखों लोगों तक पहुँचाना ज़रूरी है। यूट्यूब पर व्यर्थ व विषैले वीडियो करोड़ों व्यूज़ पाते हैं, ट्रेंडिंग हो जाते हैं। क्या हम सब मिलकर इस कीमती वीडियो को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा सकते हैं?

कृपया इस वीडियो को अपनी ज़िम्मेदारी मानें और अपने सब संपर्कों संबंधियों मित्रों तक पहुँचाएँ।

इस वीडियो को यहाँ देखें।

आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है

--

--

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org