कैसे जानें कि क्या पढ़ना चाहिए?
जो भी ग्रंथ या गुरु तुम्हें कुछ ऐसा बताता हो जो तुम्हारी वर्तमान अवस्था को कायम रखता हो, जान लो कि वो धोखा है।
तुम्हें बचाए रखने का सबसे कारगर उपाय यह होता है कि तुम्हें झूठे बदलाव दे दिए जाएँ।
इससे तुम ऊपर-ऊपर छद्म रूप से तो बदल जाओगे, पर भीतर से वही रहोगे और छटपटाते ही रहोगे। जैसे तुम डरे हुए हो और कोई पुस्तक तुम्हें आत्मविश्वास सिखाती हो और आत्मविश्वास से तुम ऊपरी तौर पर निडर महसूस…