कृष्ण को चुनने दो कि कृष्ण का संदेश कौन सुनेगा

अर्जुन तुझे यह रहस्यमय उपदेश किसी भी काल में तपरहित, भक्तिरहित और सुनने की इच्छा रखने वाले लोगों से नहीं कहना चाहिए। और जो मुझमें अर्थात कृष्ण में दोष दृष्टि रखता हो, उससे तो कभी नहीं कहना चाहिए।

~ श्रीमद् भगवद् गीता, १८ वां अध्याय, ६६ व श्लोक

आचार्य प्रशांत: कृष्ण अर्जुन से कह रहे हैं कि अर्जुन जो बातें मैं तुझसे कह रहा हूँ, यह कभी भी तपरहित, भातिरहित, और…

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org