कुविचार और सुविचार में अंतर कैसे करें?
2 min readJul 12, 2020
--
जिसको हम सुविचार कहते हैं और जो कुविचार होता है, दोनों में एक मौलिक अंतर होता है। अंतर ये है कि कुविचार, विचारक को बचाने के लिए होता है। कुविचार वो, जिसकी चेष्टा है कि विचारक बचा रहे।
जो विचार बार-बार आता हो और आगे ना बढ़ पाता हो उसमें किसी तरीके की ऊँचाई, बेहतरी ना आ पाती हो उसी विचार को जान लीजिएगा कि वो कुविचार है। सुविचार की पहचान ये होगी कि वो क्रमशः क्षीण पड़ता जाएगा। कुविचार का काम है बने…