किस पर भरोसा करें, किस पर नहीं?
किसी पर भरोसा करने का निर्णय तुम्ही करोगे और भरोसा नहीं करने का निर्णय भी तुम ही करोगे तो अंततः तुमने भरोसा किस पर किया, अपने आप पर ही करा न? अपने आप पर इतना भरोसा क्यों करना चाहते हो, ज़रूरत क्या है? ज़रूरत क्या है बार-बार सुरक्षा की माँग करने की?
लोग कैसे भी हो सकते हैं, तुमने उनको इतनी ताकत क्यों दे दी कि उनसे तुम्हें डरना पड़े या उनसे माँग रखनी पड़े या उनको लेकर के कई तरीके के हिसाब-किताब गणित करने पड़े। कोई…