किसे बदलना चाहिए और किसे नहीं?
जिसको बदलना चाहिए वो ही बदले, जिसको नहीं बदलना चाहिए वो बिलकुल न-बदले।
जो बाहरी है, बदलना उसकी प्रकृति है, और वो बदलेगा, बहुत अच्छी बात है कि बदले, उसके बदलने के रास्ते में रोड़े मत अटकाना, और कुछ तुम्हारे भीतर ऐसा है, जो बदल सकता ही नहीं, उसको कोशिश भी न करना की बदल जाए।
पर हम जीवन बिलकुल उलटे तरह से जीते हैं, जो कुछ बदलेगा उसको हम रोकने की कोशिश करते हैं कि काश यह न बदले, और वो जो…