किसे आदर्श बनायें?
2 min readJun 27, 2020
--
अगर किसी की संगति आपको अशांत कर रही है, मन में भ्रम और बढ़ता जा रहा है, मन पर धुंधलापन छाता जा रहा है तो इसे आप अपनी बेहतरी तो नहीं कहोगे न?
हम में से हर कोई चाहता है बेहतर इंसान हो पाना।
आप कब बोलते हो कि आप पहले से बेहतर इंसान हो पाए?
जब आप पाते हो आप साफ़ सोच पा रहे हो, साफ़ देख पा रहे हो, डर कम रहे हो, चीज़ों को समझते हो, तमाम तरह के उकसावों के बीच भी शांत रह लेते हो, बिना…