किसी के साथ रहने पर अकेलापन दूर क्यों होता है?
जब तक दूसरा व्यक्ति तुम्हारे साथ नहीं है तब तक अकेलापन खाए जाता है। जब दूसरा व्यक्ति साथ आता है तब अकेलेपन के हटने की सम्भावना पैदा होती है। लेकिन वो सम्भावना साकार तभी हो सकती है जब दूसरे व्यक्ति के साथ तुम बेहोश हो जाओ। दूसरे व्यक्ति के साथ रहते हुए भी यदि तुमने अपनी ‘चेतना’ थोड़ी भी जागृत रखी, तो तुम पाओगे कि दूसरे के साथ होते हुए भी तुम बड़े अकेले हो। यही वजह है कि हम अपने अकेलेपन में तो फिर भी थोड़ा होश…