काली कमाई घर में खुशहाली लाएगी?
आपको क्या लगता है, आप अनाप-शनाप पैसे लाकर घर में रखोगे तो उससे घर में शुभता आएगी? कतई नहीं। हाँ, उससे घर में चीजें आ जाएँगी। गाड़ियां खड़ी हो जाएँगी, नोट आप भर लेना गद्दे के भीतर और जहाँ कहीं भी। आपके वाशरूम में जाया जायेगा तो वहाँ सत्तर प्रकार के सोंदर्य प्रसाधन रखे हुए होंगे। देशी-विदेशी शैम्पू और कंडीशनर और पचास तरह की चीजें रखी होंगी। ये सब आ जायेगा घर में। प्रेम और शांति थोड़ी आ जायेंगे। अब ये आपके ऊपर है कि आप विदेशी शैम्पू को…