औरतों का हर जगह शोषण क्यों होता है

प्रश्नकर्ता: औरतों का हर जगह शोषण क्यों होता है?

आचार्य प्रशांत: क्या इरादा है? अकारण तो नहीं पूछा ये सवाल। देखो बेटा, मेरे लिए बड़ा आसान होगा कि मैं कह दूँ, जैसे आमतौर पर कहा जाता है, समसामयिक नारी विमर्श में, नारीवादियों द्वारा कि ये सब इसलिए है क्योंकि पुरुषसत्ता ने नारी का शोषण किया है, दोहन किया है, वगैरह-वगैरह। वो सब बातें तुमने बहुत पढ़ी होगी। उसके आगे भी एक दूसरी बात है।

आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant

रचनाकार, वक्ता, वेदांत मर्मज्ञ, IIT-IIM अलुमनस व पूर्व सिविल सेवा अधिकारी | acharyaprashant.org