एक मुर्गे से सीख लेते थे आचार्य प्रशांत?
--
प्रश्नकर्ता: मुझे आपके गुरु के बारे में जानना था। आपने एक वीडियो में बताया था कि आपके टीचर एक मुर्गे हुआ करते थे। उनका नाम ‘जीतू’ था। तो उन्हीं के बारे में जानना था।
आचार्य प्रशांत: नहीं, ऐसा नहीं है कि जैसे लोग किसी को अपना गुरु मानते हैं, उसी अर्थ में मैंने जी-२ मुर्गे को गुरु मान रखा था।
बहुत सारी बातें हैं जो अपने बारे में पता चल जाती हैं — अगर प्रकृति को देख रहे हो। प्रकृति के पास जाने से फायदे ही यही हैं न? एक तो ये पता चल जाता है कि अपनी वृत्तियाँ कैसी हैं, और दूसरा ये पता चल जाता है कि जिसको हम अपना मन या अपनी हस्ती कहते हैं, उसमें से कितना कुछ प्राकृतिक नहीं है, सामाजिक है। तो बहुत सारे जानवर रहे हैं मेरे साथ, अभी भी हैं, उनमें से एक जी-२ भी था।
उसका नाम ‘जीतू’ नहीं था, उसका नाम था ‘जी-2’। क्यों था? क्योंकि उसका वास्तविक नाम था ‘जी-जी’, बाद में जी-जी बन गया ‘जी-2’। अब जी-जी क्या होता है? जो लोग उन दिनों बोधस्थल में रहे हैं, वो जानते हैं कि जी-जी में पहला ‘जी’ तो ‘जनरली’ था, दूसरा ‘जी’ मैं लिहाज़ के नाते थोड़ा बदलकर बता देता हूँ — ‘जनरली गुमशुदा’।
तो वो क्या करता था कि चल रहा है — सीधा चलता जा रहा है, और जाकर खंबे से टकरा जाए। ऐसा नहीं था कि उसकी आँखों में कोई समस्या थी। तो मैं बैठा देखता रहूँ। ये करने में मुझे बड़ा आनंद रहता है कि देखो चल क्या रहा है! उसको देखूँ मैं — वो चलता जा रहा है, गमले हैं, बाकी सब चीज़ें हैं, वो चलता गया, बीच में खंबा खड़ा है, जाकर उससे भीड़ गया। और फिर परेशान हो रहा है जैसे खंबे ने आकर उसको मार दिया हो। वो बोल रहा है — “पक पक पक पक पक”, खंबे को दो-चार चोंच भी मार दी।
वो उस मुर्गे की ही कहानी नहीं, वो हम सब की कहानी है। ऐसे ही हैं न हम? हम सब भी तो जी-२ ही हैं, ‘जनरली गुमशुदा’। कहाँ हमें पता होता है?बिल्कुल ऐसे ही एक मौके पर मैं बैठा देख रहा हूँ — एक लकड़ी का खंबा हुआ करता था, वो आ रहा है, और खंबे से भिड़ गया। तो मैंने कहा, “ये तो ‘जी-२’ है।” फिर लोगों ने उसका ‘जीतू’ बना दिया।
ऐसे ही वो और भी काम करता था। उसे जब संगत चाहिए होती थी, तो जिनको वो जानता था, जैसे अगर मैं बैठा हूँ कुर्सी पर तो पास आए और छलांग मारकर, उड़कर सीधे गोद में बैठ जाए। तो अब ये काम है। आप बैठे हुए हो, साहब आपकी गोद में बैठ गए हैं — साधिकार। और संगति ही चाहने के लिए जिनको वो जानता नहीं था, उनको दौड़ा लेता था।
आप अगर बोधस्थल आ रहे हो, तो पहले आपको जीतू से होकर गुज़रना पड़ता था। आप उसको पसंद आ गए तो प्रवेश मिल जाएगा, नहीं तो आप दौड़ाए जाएँगे। बहुत लोगों की फोटो हैं, वीडियो हैं। बिचारे आते थे सोचकर कि ध्यान…