ईश्वर ने कहा है पशु मारने और खाने को?
आचार्य प्रशांत: बीच-बीच में मैं टि्वटर पर सब जीवों पर, पशुओं पर करुणा के पक्ष में ट्वीट करता रहता हूँ। तो प्रश्नकर्ता ने उसपर एक चर्चा आरंभ करी है। बहुत अच्छा लगा कि आपने इस संवाद की पहल करी। तो जो जो बातें आप सामने अपनी रखते रहे हैं उन पर चर्चा करते हैं।
तो प्रश्नकर्ता कह रहे हैं कि नोन वेज कंज़म्प्शन, मीन्स फ़्लेश कंज़म्प्शन इज एज़ ओल्ड एज़ दि एग्जिस्टेंस ऑफ ह्यूमन्स। (पशुओं को मारना, उनका माँस खाना…