इसमें तेरा घाटा, उनका कुछ नहीं जाता

प्रश्नकर्ता: राम ने सीता को क्यों छोड़ा? गर्भवती पत्नी को वन में छोड़ने पर भी राम मर्यादा पुरूषोत्तम क्यों कहलाए? जुए में द्रोपती हारकर भी युधिष्टर धर्मराज क्यों कहलाए? अगर ये धर्म है, तो फिर अधर्म क्या है?
आचार्य प्रशांत: बड़े दुःखी लग रहे हैं प्रश्नकर्ता, कह रहे हैं, “गर्भवती पत्नी को वन में छोड़ने पर भी राम ‘मर्यादापुरुषोत्तम’ कहलाए, जुए में द्रोपदी को हारकर भी युद्धिष्ठिर ‘धर्मराज’ कहलाए। अरे, अगर…