इनकी हैसियत नहीं संस्कृत का सम्मान करने की
7 min readSep 5, 2020
--
संस्कृत का महत्व यह है कि जो संस्कृत को जानेगा, वो भारत के दर्शन को, इतिहास को, विज्ञान को, संस्कृति को, और तमाम भारतीय भाषाओं को बेहतर जान पायेगा, इनसे है संस्कृत का संबंध। संस्कृत की उपयोगिता क्या है? हम संस्कृत को इसलिए भी बढ़ा चढ़ा कर, गौरवान्वित करके प्रस्तुत कर सकते हैं कि साहब ये देव भाषा है, और हमारे सब धार्मिक आध्यात्मिक ग्रंथ संस्कृत में लिखे गए थे, वो तो चलो फिर एक बात हो गयी, आस्था की बात हो गयी। लेकिन…