इच्छा ख़त्म कैसे करें?
छोटी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी। आपकी समस्या ये नहीं है कि आप इच्छा करते हो, आपकी समस्या ये है कि आप छोटी-छोटी इच्छाएं करते हो। इतनी बड़ी इच्छा करो कि मन के पार चली जाए, फिर सब पूरा हो जाएगा।
जो इच्छा आपके जीवन को सुव्यवस्थित चलाए, वो अव्यवस्था का कारण बनेगी। बाहर की सुव्यवस्था, अंदर की अव्यवस्था। आपको इच्छा वो चाहिए जो जीवन को अस्त-व्यस्त, अव्यवस्थित कर दे, जीवन के समस्त ढर्रों को तोड़-फोड़ कर बिखरा दे। जैसी ज़िन्दगी चल रहो हो…