इच्छा और डर का सही इस्तेमाल
इच्छा और डर का हमको उपयोग करना पड़ेगा। तो क्या इच्छा करें? इच्छा से मुक्ति मिले। क्या डर रहे? मुक्ति ना मिली तो?
अगर ये आपके लिए संभव होता कि आप तत्काल इधर इच्छा फेक दो और ऐसे इधर डर फेक दो तो मैं कहता कि इससे तो बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता। पर ऐसा तो हम कर ही नहीं पाते न। फिर हमारे लिए यही रास्ता है कि इच्छा को सदगति दो और डर का सदुपयोग करो। सही डर रखो। फ़िजूल के डरों को छोड़ो। महाडर जो है, उसकी खबर लो।