आपके बच्चे आपकी सुनते क्यों नहीं?
प्रश्नकर्ता: पेरेंटिंग को निपुणता से कैसे किया जाए? कभी-कभी हम चाहते भी हैं, करना, पर हम कर नहीं पाते, क्योंकि बाहर की स्थितियां ऐसी होती हैं।
आचार्य प्रशांत: जो आपने बाहरी स्थितियों के बारे में कहा, वो बिलकुल ठीक है। लेकिन निष्कर्ष दूसरा भी हो सकता है। आप यूँ ही किसी बाज़ार के बीच में से निकल रहे होते हैं, वहाँ चकाचौंध होती है, वहाँ चारों तरफ रोशनी है, बहुत सारी बत्तियां जगमगा रही हैं, तो किसी विशेष…