आध्यात्मिक सूत्र क्या हैं?
आचार्य प्रशांत: सूत्र के साथ दो बातें हैं,
- वो अति शुद्ध होता है। वो अति सूक्ष्म होता है और छोटा होता है, लघु होता है।
- अपने आप में उसकी कोई उपयोगिता नहीं होती। यूज़लेस होता है।
पर यदि वो बैठ जाता है आपके भीतर, तो आपका मन ऐसा हो जाता है फ़िर कि वो जीवन को उपयोगी ढंग से जी सकता है। और अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कोई सूत्र आप वाकई समझे हैं कि नहीं, तो इसके अलावा और कोई…