आध्यात्मिक ग्रंथों का वास्तविक उपयोग
1 min readJul 11, 2020
--
धर्म ग्रंथ इसलिए नहीं होते हैं कि तुम उनका इस्तेमाल अपने सांसारिक धंधों को और चमकाने के लिए करो, आध्यात्मिक ग्रंथ होते हैं ताकि तुम्हारे सांसारिक धंधों की निस्सारता तुमको दिखा सकें।
धर्म ग्रंथ इसलिए नहीं होते कि तुम्हारा जो किस्सा चल रहा है, तुम्हारी जो व्यवस्था चल रही है, वो और चहक के, बहक के और उन्मत्त होकर चले।