आध्यात्मिकता को लेकर लोगों में इतना विकर्षण क्यों?
अध्यात्म को लेकर विकर्षण उनमें है जो मूल्य ही देता है मन को, शरीर को, और मन से उठे हुए समाज को। तो जो इनको मूल्य देता है, उसको तो बुरा ही लगेगा कि इनके ऊपर जो आत्मा है उसको मूल्य क्यों दे रहे हो।
चुनाव तो करना ही पड़ता है या तो मन को शरीर के साथ जोड़ लो कि मन को खुशी मिले, मन को हर तरह के सुख मिले, उत्तेजनाएँ मिले, भोग मिले, विलास मिले, लिप्साएँ मिले, यह है एक तरीका जीने का।…