आदर्श जीवन कैसा हो?
4 min readDec 7, 2020
--
प्रश्न: आदर्श जीवन के लिये क्या परिभाषा है एक व्यक्ति के लिए कि उसके जीवन में ये ये हुआ था और वो आदर्श जीवन जिया?
आचार्य प्रशांत: तो बड़ी सुविधा हो जाएगी ना? तुम्हें बता दिया है कि ऐसा है आदर्श जीवन, अब तुम्हें कुछ विचार नहीं करना। अब तुम्हें ज़रा भी जागृति नहीं चाहिये। अब तुम्हें क्या मिल गया एक? टेम्पलेट। आदर्श जीवन ऐसा है — सुबह साढ़े सात बजे बिलकुल, पेट हल्का कर लो, तुम्हें लगी है कि नहीं लगी है, कोई अंतर ही नहीं पड़ता। आदर्श…