आदत नहीं, औचित्य
प्रश्नकर्ता (प्र): प्राथमिकता और आदत में क्या अंतर है?
आचार्य प्रशांत (आचार्य): हर प्राथमिकता एक आदत है, इनमें कोई अंतर नहीं है। कोई भी आदत आकर नहीं कहेगी, ‘मैं एक आदत हूँ’। हर आदत यही कहेगी कि ‘मैं’…?
सभी श्रोतागण(एक स्वर में): प्राथमिकता हूँ।
आचार्य: प्राथमिकता हूँ। जिसको भी तुम प्राथमिकता कहते हो, वो सिर्फ़ आदत ही है।