अहंकार मिटाने के लिए क्या करना चाहिए?
4 min readOct 20, 2020
--
प्रश्नकर्ता: परमात्मा और हम, उसके बीच में अहंकार है। उस अहंकार की वजह से हम परमात्मा से मिल नहीं पाते। तो अहंकार मिटाने के लिए क्या करना चाहिए?
आचार्य प्रशांत: आपने पहले जो बोला, आप उस बारे में पूरी तरह आश्वस्त हैं क्या? “परमात्मा और हम, और बीच में अहंकार है” — आपको पक्का पता है कि ऐसा ही है कुछ है, या ये आप कहीं से सुन-पढ़ आए हैं?