अलग-अलग धर्म क्यों हैं?
--
प्रश्नकर्ता: हर धर्म में ये जो अलग-अलग पैटर्न्स बनाये हुए हैं कि पूजा करो, नमाज़ पढ़ो। इनका क्या मतलब है?
आचार्य प्रशांत: (ऊपर की ओर इशारा करते हुए) वो सूरज है।
तुमने यहाँ से देखा तो यह नीम का पेड़ बीच में है। नीम के पेड़ के माध्यम से देखा।
सूरज बहुत तेज चमकता है। इंसान की आँख में इतनी औकात नहीं होती कि सीधे उसको देख पाए। तो तुमने सूरज को कैसे देखा? नीम के पेड़ के नीचे से…