अपने अंधकार से दूसरों को कैसे रौशन कर पाओगे
3 min readMay 19, 2021
--
पंडित और मशालची, दोनों सूझत नांहि
औरन को करै चांदना, आप अँधेरे मांहि
~ संत कबीर
आचार्य प्रशांत: चिराग की रोशनी तो फिर भी उसकी अपनी है, यहाँ तो मशाल पकड़ी हुई है, जो तुम्हारा हिस्सा भी नहीं। तुम मशाल नहीं हो, तुमने तो मशाल उठा ली है बस, और दावा तुम्हारा ये है कि तुम दुनिया रोशन कर रहे हो। उस मशाल का नाम कुछ भी हो सकता है, कबीर, अष्टावक्र…