अनुशासन का क्या महत्व है?
3 min readMar 2, 2021
--
प्रश्न: सर, जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है?
आचार्य प्रशांत: कोई भी महत्व नहीं है। बिल्कुल भी महत्व नहीं है। तुम लोग आज सुबह भीतर जाकर अपने प्रशन लिख रहे थे, अपने मन को जान रहे थे की क्या है जो चल रहा है। क्या तुमने गौर किया था कि यहाँ पर कितना सुंदर मौन आ गया था? थोड़ी सी भी आवाज़ नहीं हो रही थी और वो किसी अनुशासन का नतीज़ा नहीं थी। यह तय करना कि हमें नहीं बोलना चाहिए ये अनुशासन की बात है। और तुमने तब न तय किया था कि…