अनपेक्षित स्थितियों का सामना
आचार्य प्रशांत: आशीष का सवाल यह है की कैसे अनपेक्षित परिस्थितियों पर हम समुचित प्रतिक्रिया दें? मैं सवाल सही समझ रहा हूँ(प्रश्नकर्ता की ओर देखते हुए)?
कोई भी परिस्थिति होती है तो उसका हम सामना कैसे करें, उसमें हम क्या प्रतिक्रिया दें? तो हफ्ते के पांच-छः दिन, अलग-अलग शहर, अलग-अलग लोग, उनकी अलग-अलग उम्र और अलग-अलग महाविद्यालय। और उम्र में भी इतना अंतर रहता है की साठ साल वाले भी हैं और सोलह साल वाले भी हैं। तो क्या…