अनकहे को सुना तो अज्ञेय को जाना
आध्यात्मिक मन दुनिया को जितनी गहराई से समझता है, उतना संसारी मन कभी भी नहीं समझ सकता।
जिसने सूक्ष्मतम को समझ लिया, वो बाकी बातों के लिए बड़ा प्रवीण अपने आप हो जाता है।
उसको नहीं दिक्कत आएगी, बाकी दुनिया के सारे काम उसके लिए सध जाएँगे — ‘एक साधे सब सधे’।
फ़िर वो कुछ भी करने निकलेगा, बढ़िया ही करेगा, क्योंकि जो भी करने निकल रहे हो, वो दुनिया तो मन की ही है न।
उसने मन को ही समझ लिया है तो उसे सब समझ में आता है।
आचार्य प्रशांत से निजी रूप से मिलने व जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करें।
आचार्य जी से और निकटता के इच्छुक हैं? प्रतिदिन उनके जीवन और कार्य की सजीव झलकें और खबरें पाने के लिए : पैट्रन बनें !