अतीत की समस्याओं से छुटकारा कैसे मिले?
अतीत का सिर्फ़ दमित काम ही परेशान नहीं करता, अतीत से जो कुछ भी आपने संचित कर रखा है, और महत्वपूर्ण बना रखा है, वो सब कुछ ही परेशानी है।
सत्य की निरंतरता हमें उपलब्ध नहीं है, या यूँ कहिये कि सत्य की निरंतरता हमने चुनी नहीं है, इसीलिए उसके विकल्प के तौर पर हमको समस्याओं की निरंतरता चुननी पड़ती है। कुछ तो हमें चाहिए जो कभी हमसे छीने न। या तो वो सत्य हो सकता है जो कभी तुमसे छीनता नहीं, और जब वो तुम्हें…