अगर देश के लिए खेलने का अरमान हो
--
देश के लिए खेलना चाहते हो, तो फिर देश के लिए खेलने को ही जीवन बना लो, जीवन में और दूसरी कोई बात बचनी ही नहीं चाहिए।
अस्तित्व का नियम समझो। हंस हंस के साथ रहता है, कौआ कौवे के साथ रहता है। शेर और कुत्ते को तुम एक झुंड में घूमता नहीं पाओगे। जिसको बहुत ऊँचे जाना हो वो फिर उस ऊँचे को ही जीवन बना ले, वो ये नहीं कर सकता कि एक लक्ष्य तो मेरा ये है कि देश के लिए क्रिकेट खेलना है, राष्ट्रीय टीम का सदस्य बनना है, और दूसरा लक्ष्य मेरा ये है कि वहाँ चौराहे पर मुफ़्त के गोलगप्पे भी खाने हैं।
अब या तो तुम राष्ट्रीय टीम की ओर देख लो या फिर तुम ये जो घटिया काम हैं इन्हीं को जीवन में रख लो, दोनों को एक साथ नहीं रख पाओगे। पर हमारी बड़ी ज़िद होती है, बड़ी मूर्खतापूर्ण ज़िद होती है कि हमें तो दोनों चाहिए, ऊँचे-से-ऊँचा भी चाहिए और ये सब जो अंडू-पंडू चीज़ें हमने जीवन में शामिल कर रखी होती हैं, हमें उनको भी रखना है, दोनों को एक साथ नहीं रख पाओगे।
राष्ट्रीय टीम की ओर अगर देखना है तो चौपले के अपने अरमानों को तुम्हें विदा करना पड़ेगा, और चौपला ही तुम्हें बहुत प्यारा है, कि, “वहाँ जाएँगे और वहाँ मेरे ही जैसे पाँच-सात होते हैं, उन्हीं के साथ मूँगफली खाएँगे, गोलगप्पे खाएँगे, एकाध-दो घंटे गपशप करेंगे,” तो तुम फिर यही कर लो, फिर राष्ट्रीय टीम को भूल जाओ।
जिसे जहाँ जाना होता है उसे वहाँ पहुँचने से पहले ही वहाँ का हो जाना पड़ता है, नहीं तो फिर तुम जहाँ के हो वहीं के रह जाओगे। तुम ये थोड़े ही कहते हो कि राष्ट्रीय टीम में प्रवेश मिलेगा उसके बाद तुम फिटनेस ठीक करोगे अपनी, या उसके बाद तुम अपने खेल में सुधार लाओगे। राष्ट्रीय टीम में अगर तुमको जाना है तो राष्ट्रीय टीम में पहुँचने से बहुत, बहुत पहले ही तुम्हें अपनी फिटनेस उस टीम के सदस्यों के बराबर कर लेनी होगी, तुम्हें अपने खेल का स्तर भी उस टीम के सदस्यों के बराबर या उनसे बेहतर कर लेना होगा।
ये अलग बात है कि वो सब टीम के सदस्य हैं, तुम अभी टीम से बाहर हो, लेकिन टीम से बाहर होते हुए भी तुम्हें अपना स्तर टीम जितना ही कर लेना होगा। टीम से बाहर होते हुए भी अगर तुम अपना स्तर टीम जितना नहीं कर पाए तो टीम में कभी प्रवेश पाओगे नहीं। तो मैंने कहा: जिसको जहाँ जाना है उसे वहाँ पहुँचने से पहले ही वहाँ पहुँच जाना होता है।
पूरा वीडियो यहाँ देखें।
आचार्य प्रशांत के विषय में जानने, और संस्था से लाभान्वित होने हेतु आपका स्वागत है।