अंग्रेज़ी के सामने हिंदी कैसे बचेगी और बढ़ेगी?
शिक्षा होती है वो जो बच्चे को जानवर से इंसान बनाए। रोज़गार पाने के लिए अंग्रेज़ी भाषा में वो शिक्षा दे रहें हैं तो देते रहें; रोटी की भाषा अंग्रेज़ी होती है तो होती रहे। हर बच्चे को, हर व्यक्ति को एक दूसरी शिक्षा भी चाहिए। उस शिक्षा का माध्यम हिंदी बनेगी, दूसरी क्षेत्रीय भाषाएँ बनेंगी।
अगर आप यह सोचेंगी कि एक ही शिक्षा है, वो जो स्कूल, कॉलेज में दी जा रही है, तो आपको लगेगा, “अरे अरे…